Friday 15 November 2013

मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है ,

मुल्क तेरी बर्बादी के आसार नज़र आते है ,

चोरों के संग भी पहरेदार नज़र आते है

ये अंधेरा कैसे मिटे , तू ही बता ऐ आसमाँ ,

रोशनी के दुश्मन चौकीदार नज़र आते है

हर गली में, हर सड़क पे ,मौन पड़ी है ज़िंदगी ,

हर जगह मरघट से हालात नज़र आते है

सुनता है आज कौन द्रौपदी की चीख़ को ,

हर जगह दुस्साशन सिपहसालार नज़र आते है

सत्ता से समझौता करके बिक गयी है लेखनी ,

ख़बरों को सिर्फ अब बाज़ार नज़र आते है

सच्च  का साथ देना भी बन गया है जुर्म अब ,

सच्चे ही आज गुनाहगार नज़र आते है

मुल्क की हिफाज़त सौंपी है जिनके हाथों मे ,

वे ही हुकुमशाह आज गद्दार नज़र आते है

खंड खंड मे खंडित भारत रो रहा है ज़ोरों से ,

हर जाति , हर धर्म के, ठेकेदार नज़र आते है ?

सफ़ेद पोश मैं ये सब ठरकी ही नज़र आते है

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज शनिवार (16-11-2013) को "जीवन नहीं मरा करता है" : चर्चामंच : चर्चा अंक : 1431 पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    मुहर्रम की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete